दरअसल भदोही जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा रविवार की देर शाम छह चिकित्सको व कर्मचारियों का नाम और नम्बर जारी करते हुए बताया गया कि मरीज सुविधाओं के लिए इन कर्मचारियों से सम्पर्क कर जानकारी और परामर्श ले सकते हैं। पर विभाग द्वारा जारी इस ड्यूटी लिस्ट में स्व. डॉ जेपी सिंह की भी ड्यूटी लगा दी गयी, जबकि पिछले साल ही कोरोना से उनका निधन हुआ था। उनकी ड्यूटी भदोही के मरीजों को बीएचयू में भर्ती कराने से सम्बंधित सहयोग करने के लिए लगाई गयी। जब शिकायतें आने लगीं कि मृतक जेपी सिंह की ड्यूटी लगाई गई है तो इसे लेकर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि विभाग ने जेपी सिंह नाम के दो चिकित्सक हैं और लिपकीय त्रुटि के कारण जेपी सिंह प्रथम का नाम सूची में आ गया इसमे सुधार कराया जाएगा।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा मृतक जेपी सिंह के परिजनों को उठाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ड्यूटी चार्ट वायरल हो जाने के करण जरूरतमंद उनके नम्बर पर फोन कर रहे हैं। इसे लेकर उनके परिजन भी परेशान हैं।
भदोही के कोविड मरीज इन नम्बरो पर करें काॅल
By Mahesh Jaiswal