
भदोही लोकसभा सीट
भदोही. काफी इंतजार के बाद भदोही लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए मझवां के पूर्व विधायक रमेश बिंद को मैदान में उतार कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। भाजपा ने रमेश बिंद को भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र के भारी संख्या वाले बिंद मतदाताओं को साधने की कोशिश की है तो मिर्जापुर में अपने सहयोगी अपना दल एस नेता अनुप्रिया पटेल को भी मजबूत करने की कोशिश किया है।
रमेश बिंद तीन बार मझवां से विधायक रह चुके हैं । पार्टी ने रमेश बिंद को प्रत्याशी बना कर भदोही लोकसभा में पिछड़ा कार्ड खेल दिया है इसके बाद अब भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। चुनावी मैदान में उनका मुकाबला बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी और बाहुबली नेता रमाकान्त यादव से होगा ।
कौन हैं रमेश बिंद
रमेश बिंद पूर्वांचल में बिंद समाज के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वह मिर्जापुर में बिंद समाज पर उनका अच्छा खासा प्रभाव भी है। राजनीति में बसपा से सामाजिक मिशन के साथ एक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़ने वाले रमेश बिंद की बसपा में इंट्री एक साधारण कार्यकर्ता के तौर हुई थी। विधानसभा चुनाव 2002 बसपा ने मझवां विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बसपा की ही टिकट पर मझवां विधानसभा से वह लगातार तीन बार विधायक रहे। लोकसभा चुनाव 2014 में उनकी पत्नी समुद्रा बिंद ने बसपा के टिकट पर मिर्ज़ापुर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा और वह दूसरे स्थान पर रहीं। रमेश बिंद को पिछड़ों खास तौर से बिंद समाज का नेता माना जाता है। वह जनपद की राजनीति दशकों से निर्विवाद रूप से बिंद समाज के बड़े नेता रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने बसपा का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली, जिसके बाद उन्हें भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है ।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
15 Apr 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
