21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी विभाग के पास चल रहा था भवन निर्माण का काम।

Google source verification

भदोही. ज्ञानपुर कोतवाली के क्षेत्र पीडब्लूडी विभाग के पास चल रहे भवन निर्माण के दौरान ऊपर से गए हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि ज्ञानपुर नगर निवासी राजेंद्र हलवाई के मकान का निर्माण चल रहा था। रविवार को उक्त भवन निर्माण के दौरान कार्यरत जोरई ग्राम निवासी 30 वर्षीय भगवान दास छत पर चढ़कर लोहे की सरिया उपर उठा रहा था। इस दौरान करीब से गुजरे हाईटेंशन तार से सरिया टच होने के चलते वह करंट की जद में आ गया। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर परिजन मृतक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाई में जुटी रही।
By Mahesh Jaiswal