
Suspended
भदोही. आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी के इस कार्यवाई से लेखपालों में हड़कंप का माहौल है। कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सख्त हिदायद दी है कि प्रमाण पत्रों के निस्तारण में लेखपाल लापरवाही न बरतें और प्रमाण पत्रों के सम्बंध में मौके पर जाकर अपनी जांच रिपोर्ट लगाएं। नियम का पालन न करने वाले लेखपालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। आपको बता दे कि प्रमाण पत्रों के निस्तारण समय सीमा के भीतर न होने व सही जांच रिपोर्ट न अंकित करने पर औराई तहसील में लेखपाल ममता केशरी क्षेत्र दत्तीपुर द्वारा अभ्यर्थी अनिता, शिवमंगल यादव, सत्यम यादव, के आय व जाति प्रमाण पत्र लोकवाणी केन्द्र के ऑनलाइन के पश्चात् लेखपाल द्वारा आईडी को नॉट कन्फर्म करके रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि लेखपाल द्वारा मौके पर न जाकर जांच रिपोर्ट लगायी, प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल अनिता केशरी को निलम्बित कर दिया।
इसी प्रकार भदोही तहसील में बिहियापुर के लेखपाल राजेश कुमार द्वारा लकी जायसवाल का आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड साफ नही है, करके रिजेक्ट कर दिया, को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल राजेश कुमार को निलम्बित कर दिया। जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त लेखपालो को सख्त हिदायत दी है कि स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त ही रिपोर्ट अंकित करे, तथा निर्धारित समय सीमा का विशेश ध्यान दे, समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के उपरान्त न निस्तारण करने वालो लेखपालो की सूची उपलब्ध कराये। उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा ने दी है।
By- Mahesh Jaiswal
Published on:
14 Sept 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
