16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर- भदोही मार्ग बनेगा फोरलेन 

14 मई को सीएम अखिलेश यादव करेंगे शिलान्यास, 154 करोड़ की लागत से होगा निर्माण 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

May 04, 2016

four lane road

four lane road

भदोही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संघर्ष के दिनों में जिस सड़क पर साइकिल दौड़ाई थी उस सड़क को अब वे फोर लेन बनवायेंगे। भदोही के सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी का दावा है कि अखिलेश यादव ने 2005 में उनके अनुरोध पर मिर्जापुर से भदोही तक साइकिल यात्रा निकाली थी और जिस मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर साइकिल यात्रा निकाली गयी थी उसे अब अखिलेश यादव फोर लेन का तोहफा देंगे। फोरलेन का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा उनके 14 मई के भदोही दौरे के दौरान किया जायेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भदोही में 14 मई को संभावित दौरा है और इसके लिए भदोही के अभयनपुर में मंच, हेलीपैड आदि का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। भदोही के सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि वे 2005 में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष थे और अखिलेश यादव सभी चार फ्रंटल संगठन के राष्ट्रीय युवा प्रभारी थे। इस दौरान मिर्जापुर से सपा की साइकिल संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें अखिलेश यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाते हुए 30 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर भदोही पहुंचे।

सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री भदोही-मिर्जापुर की जनता को तोहफा देते हुए 154 करोड़ की लागत से सीमेंटेड फोरलेन बनवाएंगे जिसका शिलान्यास उनके भदोही दौरे के दौरान किया जायेगा। इस सड़क के बन जाने से भदोही के रास्ते विन्ध्याचल धाम व कंतित शरीफ बाबा के दरगाह जाने वालों को काफी आसानी हो जायेगी।

ये भी पढ़ें

image