प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भदोही में 14 मई को संभावित दौरा है और इसके लिए भदोही के अभयनपुर में मंच, हेलीपैड आदि का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। भदोही के सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि वे 2005 में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष थे और अखिलेश यादव सभी चार फ्रंटल संगठन के राष्ट्रीय युवा प्रभारी थे। इस दौरान मिर्जापुर से सपा की साइकिल संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें अखिलेश यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाते हुए 30 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर भदोही पहुंचे।