
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. यूपी के भदोही जिले में भाजपा की महिला सभासद के घर में घुसकर अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला सभासद ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला गोपीगंज नगर पालिका के एक वार्ड का है जहां की महिला सभासद का आरोप है कि पड़ोसी युवक कामता प्रसाद दो नवम्बर की रात शराब के नशे में उनके घर में घुसा और अश्लील हरकत करने लगा। जब महिला सभासद और उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसने महिला को तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। शोर शराबा सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद आरोपी डरकर भाग गया। महिला सभासद की तहरीर पर गोपीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
By Mahesh Jaiswal
Published on:
04 Nov 2020 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
