23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को नहीं दिया गया गृहस्थी का सामान

विभाग का दावा, दोनों जोड़ों का नाम सूची में नहीं उठे सवाल, सामूहिक विवाह में फिर कैसे हुई शादी ?

less than 1 minute read
Google source verification
Mukhya mantri samuhik vivah yojna

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

भदोही. भदोही जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में शादी के बाद दो जोड़ो को योजना के तहत दी जाने वाली उपहार सामग्री नहीं दी गयी, जिससे दोनों जोड़े काफी निराश रहे। विभाग का दावा है कि दोनों जोड़ों का नाम सूची में नही था। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब सूची में जोड़ों का नाम शामिल नहीं था तो सामूहिक विवाह में उनकी शादी कैसे करा दी गयी।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 100 जोड़ों की शादी कराने के बाद उन्हें योजना के तहत दी जाने वाली गृहस्थी का सामान दिया गया। लेकिन डीघ ब्लॉक के दो जोड़ों की शादी कराए जाने के बाद भी उन्हें गृहस्थी का सामान नहीं दिया गया। डीघ ब्लॉक के रंगनाथ की आशा से और नितेश की आंचल से शादी कराई गई। दोनो जोड़ों ने बताया कि उन्हें विभाग की तरफ से फोन आया था कि आज उनकी शादी कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने फॉर्म भी भरकर ब्लॉक में जमा किया था। लेकिन शादी के बाद विभाग के अधिकारी सूची में नाम नहीं होने का हवाला देकर गृहस्थी का सामान देने से इनकार कर दिया।

बता दें कि विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को विभाग की तरफ से पंखा, घड़ी, मोबाइल, कुकर, थाली-गिलास और कपड़े सहित अन्य सामग्री दी जाती है। विवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान न दिए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उन्हें ब्लॉक कार्यालय की तरफ से जो सूची मिलती है उसी को शादी के बाद सामग्री दी जाती है। सामूहिक विवाह में सौ जोड़ों को सामान दिया गया है।

BY- MAHESH JAISWAL