24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी से छिनी भदोही जिले की यह सीट, ब्लॉक प्रमुख विकास यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

भदोही ब्लॉक प्रमुख विकास यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास, सभी 98 लोगों ने किया विपक्ष में मतदान।

2 min read
Google source verification
No Motion Confidence against Samajwadi Party Block Pramukh

भदोही. यूपी के भदोही ज़िले में सोमवार का दिन भदोही ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता बाल विद्या विकास यादव के लिए शुभ नहीँ रहा। बीडीसी सदस्य एवं भाजपा की प्रियंका सिंह पत्नी प्रशांत सिंह की तरफ़ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विकास की कुर्सी चली गई।

No Motion Confidence against Samajwadi Party Block Pramukh

वोटिंग के दौरान सभी 98 सदस्यों अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में ही मतदान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत के चलते एक सीट खाली हो चुकी है। चुनाव अधिकारी अपर जिलाधिकारी रामसिंह की तरफ़ से नतीजे की घोषणा होते ही भाजपाई खुशी से झूम उठे।

ये भी पढ़ें

image
No Motion Confidence against Samajwadi Party Block Pramukh

भदोही ब्लॉक में कुल 148 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जिसमें जोगीपुर वार्ड की एक सीट रिक्त है। भाजपा का समर्थन क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रियंका सिंह के साथ था। उन्होंने डीएम को 20 दिसम्बर 2017 को अविश्वास का प्रस्ताव पत्र सौंपा था। इसके बाद जिलाधिकारी ने अविश्वास के लिये वोटिंग की तारीख 15 जनवरी तय कर दी थी।

No Motion Confidence against Samajwadi Party Block Pramukh

सोमवार को भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन कैमरे की निगरानी में वोट डाले गए। ब्लॉक प्रमुख विकास यादव ख़ुद की गिरफ्तारी से बचने के लिए वोट डालने नहीँ आए। ऐसा इसलिये क्योंकि उनके खिलाफ एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के अपहरण का आरोप था। इतना ही नहीं इस दौरान उनके समर्थक भी गायब रहे।

No Motion Confidence against Samajwadi Party Block Pramukh

संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। इस दौरान चार विडियो और एक ड्रोन कैमरे से पूरे मतदान की निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा में 100 से अधिक एसआई, तीन सीओ और 500 जवान तैनात थे। इन सब के अलावा खुफिया विभाग के लोग भी डटे थे।

ये भी पढ़ें

image