22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के बाद अब भाजपा का पलटवार, ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी छीनने के लिये पेश किया दावा

भदोही में समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर भाजपा-सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी।

2 min read
Google source verification
BJP Hausila Prasad Pathak Bhadohi

बीजेपी जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक

भदोही. यूपी के भदोही में सपा ब्लाक प्रमुख विकास यादव की कुर्सी पर भाजपा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोपों प्रत्‍यारोपों का दौर जारी है। कुछ दिन पहले ही जहां जिले में सपा के शीर्ष नेताओं ने भाजपा की तरफ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाली प्रियंका सिंह के पति को अपराधिक छवि का बताकर भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद द्वारा संरक्षण देने की बात कही गयी थी। उसके बाद अब भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता कर सपा के ब्लाक प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं और जिलाधिकारी के सामने उपस्थित होकर प्रियंका सिंह ने 89 सदस्यों के समर्थन से ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दावा किया है।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ही प्रियंका सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी को भी दावे का पत्रक सौंपा गया था लेकिन नियमानुसार यह पत्रक जिलाधिकारी को ही सौंपा जाता है इसलिए आज यह प्रक्रिया दोबारा की गयी। दावा पेश करने के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक और सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुबे ने सपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रशांत सिंह पर पूर्व में जो भी मुकदमें दर्ज हुए हैं वह राजनीतिक साजिश के तहत हुआ है और अभी उन मामलों में जांच चल रही है।

कहा गया कि अस्पताल निर्माण में गबन के आरोपों को खुद राजकिय निर्माण निगम के अधिकारी ने गलत बताया है। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा के ब्लाक प्रमुख विकास यादव पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें उनके उपर पुलिस से मारपीट करने व अस्पताल में घुसकर मारपीट करने सहित सड़क निर्माण में गबन के आरोप है।

कुछ मामलों में सपा की सरकार रहते लीपापोती की गयी है जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोबारा मामले की जांच कराने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि सपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत है और बेबुनियाद हैं। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर प्रशांत सिंह, सर्वेश पाल, दिनेश पाण्डेय, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
by Mahesh Jaiswal