27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर मुर्गा को महीनों से गली-गली खोज रही थी पुलिस, जब हुआ आमना सामना तो चलने लगी गोलियां

भदोही जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया है । बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की | जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के पैर में गोली लगी है | जिससे वह घायल हुआ है । पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और लूट की बाइक बरामद की है |

2 min read
Google source verification
bhadohi_2.jpg

भदोही जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया है । बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की | जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के पैर में गोली लगी है | जिससे वह घायल हुआ है । पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और लूट की बाइक बरामद की है | मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं।


बाईक लूट कर भाग रहे थे बदमाश


गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर मुनीम का काम करने वाले शेषमणि बाइक से अपने घर जा रहे थे | उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मुनीम के साथ लूट करते हुए उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए |


मुनीम की सूचना पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग लगाई | उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों का पुलिस ने पीछा किया | तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अकील उर्फ मुर्गा नाम के अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हुआ है |

मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ दुसरा बदमाश


पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ लेकर दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा है । पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा की बदमाश घायल अवस्था में पड़ा हुआ है | पुलिस ने मौके से अकील उर्फ मुर्गा के पास से एक तमंचा और लूट की बाइक बरामद कर ली है । घायल अपराधी को इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |


अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा


अपर पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश भारती ने बताया ईट भट्ठे मुनीम से बदमाश बाई लूट कर भाग रहे थे | सुचना पर पुलिस टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया | इस दौरान बाइक लेकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गयी | बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया | पुलिस टीम द्वारा की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा | जबकि दुसरा बदमाश भागने में सफल रहा |

टॉप 10 का अपराधी है मुठभेड़ में घायल बदमाश मुर्गा


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया घायल बदमाश अकील उर्फ मुर्गा हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है। भदोही पुलिस काफी समय से उसके पीछे लगी हुई थी | उस पर भदोही ,मिर्जापुर, जौनपुर , प्रयागराज में गंभीर अपराधों से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। फरार दूसरे बदमाश की तलाश जारी है |