2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम के भव्य मंदिर में मकर संक्रांति के बाद विराजमान होंगे राम लला : चंपत राय

Bhadohi News : श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने पूर्व में मीडिया में जारी हुई तारीखों को गलत बताते हुए चर्चा पर विराम लगा दिया था पर एक बार फिर उन्होंने तारीख बताई है जिसे लेकर राम भक्तों में उत्साह है।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

SAIYED FAIZ

Jul 11, 2023

Shri Ram Janm Bhomi

Shri Ram Janm Bhomi

Bhadohi News : अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर में श्रीराम के विराजमान होने को लेकर एक बार फिर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने तारीख का एलान कर दिया। भदोहीं जिले के सुंदरवन में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले वर्ष मकर संक्रांति से लेकर 24 जनवरी के बीच उपयुक्त तिथि देखकर भगवान श्रीराम की भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी।

हजार साल तक मरम्मत की नहीं होगी आवश्यकता

चपंत राय ने पत्रकरों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि श्रीराम का भव्य मंदिर अब आकार लेने लगा है। इस मंदिर में करीब 21 लाख घन फुट ग्रेनाइट, सैंड स्टोन मार्बल का प्रयोग किया जा रहा है। मंदिर को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि उसकी हजार साल तक मरम्मत की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रतिमाओं का निर्माण अयोध्या में ही हो रहा है। गर्भगृह में भगवान् बालक के रूप में विराजमान होंगे।

15 से 24 जनवरी के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा

चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा की तारीखों पर भी विराम लगा दिया और कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष 1 से 24 जनवरी के बीच उपयुत्क तिथि देखकर रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा की जाए। भगवान् श्रीराम की सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एक ही दिन होगी। भूतल जहां भगवान बालक रूप में विराजमान होंगे वहां का काम अक्टूबर माह तक पूरा हो जाएगा।

महाराष्ट्र की लकड़ी से बना है दरवाजा

चंपत राय ने बताया की श्रीराम के भव्य मंदिर की चौखट मार्बल से और दरवाजे महाराष्ट्र की लकड़ी से तैयार किये गए हैं जिनकी नक्काशी का काम शुरू हो गया है। प्रथम तल पर भगवान् सपरिवार विराजमान होंगे। हम श्रद्धालुओं केलिए सभी सुविधाएं विकसित करने में लगे हुए हैं।