
रामजी मिश्रा की हर्ट अटैक से मौत
भदोही. दो माह पूर्व पुलिस पिटाई से कथित तौर पर लॉकअप में हुई ऑटो चालक रामजी मिश्रा की मौत की आग अभी बुझी नहीँ थी, तभी बंटवारे का सदमा न झेल पानी की वजह से मां की भी मौत हो गई। मां की मौत से परिवार को दोहरा सदमा पहुंचा है।
जिले के गोपीगंज नगर के फूलबाग निवासी ऑटो चालक रामजी मिश्रा की पिछले दिनों थाना परिसर में हवालात के अंदर रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा था कि राम जी मिश्रा की मौत लॉकअप में पुलिस पिटाई से हुई है, घटना की मजिस्ट्रेट जांच अभी चल रही है।
रामजी की मौत के बाद परिजनों ने पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया था, जिसमें एक मांग यह भी थी कि जमीन का बंटवारा करवा दिया जाए। बता दें कि जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ लोगों का प्रयास जारी था। चार दिन पहले जमीन को दो भागों में बांट दिया गया।
यह भी पढ़ें:
रामजी मिश्र की मां विजयलक्ष्मी (65 ) वर्ष अपने छोटे पुत्र पप्पू मिश्रा के साथ अपनी एक बेटी और एक नतिनी के साथ रहती थी। बेटे अनिल उर्फ पप्पू मिश्रा के अनुसार रात में बंटवारे की चर्चा करते करते समय मां की हृदय गति रुक गई। देखा जाये तो उक्त जमीन दो जिंदगियों को ले डूबी है। रामजी की मौत भी इसी वजह से हुई थी। इसी जमीन के विवाद को लेकर वह थाने गया था। जहां कथित पुलिस पिटाई के बाद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद बखेडा शुरु हो गया था। इस मामले में बाद में कोतवाल को लाइनहाज़िर करने के बाद हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
01 Aug 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
