22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकअप में पुलिस पिटाई से रामजी मिश्र की मौत के बाद सदमे में थी मां, हर्ट अटैक से हुई मौत

रामजी मिश्रा की पिछले दिनों थाना परिसर में हवालात के अंदर रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी थी।

2 min read
Google source verification
Ramji Mishra Mother death

रामजी मिश्रा की हर्ट अटैक से मौत

भदोही. दो माह पूर्व पुलिस पिटाई से कथित तौर पर लॉकअप में हुई ऑटो चालक रामजी मिश्रा की मौत की आग अभी बुझी नहीँ थी, तभी बंटवारे का सदमा न झेल पानी की वजह से मां की भी मौत हो गई। मां की मौत से परिवार को दोहरा सदमा पहुंचा है।

जिले के गोपीगंज नगर के फूलबाग निवासी ऑटो चालक रामजी मिश्रा की पिछले दिनों थाना परिसर में हवालात के अंदर रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा था कि राम जी मिश्रा की मौत लॉकअप में पुलिस पिटाई से हुई है, घटना की मजिस्ट्रेट जांच अभी चल रही है।

रामजी की मौत के बाद परिजनों ने पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया था, जिसमें एक मांग यह भी थी कि जमीन का बंटवारा करवा दिया जाए। बता दें कि जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ लोगों का प्रयास जारी था। चार दिन पहले जमीन को दो भागों में बांट दिया गया।

यह भी पढ़ें:

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के इस सेवा भाव की आप भी करेंगे तारीफ, ऐसे करते हैं लोगों की मदद

रामजी मिश्र की मां विजयलक्ष्मी (65 ) वर्ष अपने छोटे पुत्र पप्पू मिश्रा के साथ अपनी एक बेटी और एक नतिनी के साथ रहती थी। बेटे अनिल उर्फ पप्पू मिश्रा के अनुसार रात में बंटवारे की चर्चा करते करते समय मां की हृदय गति रुक गई। देखा जाये तो उक्त जमीन दो जिंदगियों को ले डूबी है। रामजी की मौत भी इसी वजह से हुई थी। इसी जमीन के विवाद को लेकर वह थाने गया था। जहां कथित पुलिस पिटाई के बाद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद बखेडा शुरु हो गया था। इस मामले में बाद में कोतवाल को लाइनहाज़िर करने के बाद हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

BY- MAHESH JAISWAL