
कालीन नगरी भदोही के रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
भदोही. कालीन नगरी भदोही के स्थापना दिवस पर 30 जून को शाम पांच बजे से शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल शिराज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोशल विजन द्वारा आयोजित 'हमार भदोही' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन व परिवार कल्याण एवं महिला कल्याण मंत्री रीता बहगुणा जोशी होंगी। कार्यक्रम में भदोही के विकास में पर्यटन की भूमिका के साथ महिला कल्याण और परिवार कल्याण के माध्यम से भदोही को कैसे बेहतर किया जा सकता इस पर रीता बहुगुणा जोशी विस्तार से चर्चा करेंगी।
साथ आये अथितियों के साथ वे भदोही के विकास में कैसे योगदान कर सकती है इसके बारे में भी लोगो से राय लेंगी। कार्यक्रम में भदोही के सांसद, विधायक, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , चेयरमैन के साथ पूर्व जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और निर्यातकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा जिसमें भदोही में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा को लेकर शिक्षा संवाद पर एक कार्यशाला आयोजीत किया गया है। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी का कार्यक्रम में चार बजे आगमन होगा।
कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि संगोष्ठी में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, कालीन निर्यातक व उद्यमी अपने विचार रखेंगे। दरअसल, कालीन नगरी को जिला बने 25 वर्ष हो गए लेकिन अभी भी इस जनपद में बुनियादी सुविधाओं की दरकार है। वैश्विक पटल पर अपनी हस्तनिर्मित कालीनों के मशहूर भदोही जनपद की स्थापना 30 जून 1994 में हुई थी।
वाराणसी से अलग होकर जिला बनने से भदोही के लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ीं, लेकिन मुकम्मल तौर पर ऐसा नहीं हो पाया। आज भी सड़क, बिजली, पेयजल, जलनिकासी,स्वास्थ्य, परिवहन समेत कई मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए ठोस पहल की जरूरत है और इन सभी विषयों पर सभी के बीच गहन चर्चा होगी कि भदोही की विकास की रफ्तार और कैसे तेज किया जा सकता है।
input- mahesh jaiswal
Published on:
29 Jun 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
