
Road Accident in Bhadohi : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत
भदोही। गोपीगंज थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर के करीब मंगलवार देर रात भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गयी। ट्रैक्टर और ऑटो की आमने-सामने से हुई टक्कर में हुए हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया। वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
इस सम्बन्ध में भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गोपीगंज कोतवाली अंतर्गत इब्राहिमपुर के पास थानीपुर नहर पुलिसया पर ज्ञानपुर से गोपीगंज जा रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर और गोपीगंज से ज्ञानपुर आ रहे ऑटो रिक्शा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है और 5 लोग गंभीर घायल हैं। इसपर पुलिस टीम ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान हुई मौत
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल सिंहपुर के रहने वाले ऑटो चालक सुनील पांडेय (35) को डॉक्टर्स ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पुरानी बाजार ज्ञानपुर की रहने वाली तनु श्रीवास्तव (42 ) और मुरलीधर दुबे (48 ) निवासी गोपीपुर को डॉक्टर्स ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इन दोनों ने वाराणसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
दो का चल रहा इलाज
इस दुर्घटना में घायल पुरानी बाजार ज्ञानपुर के दीपक गुप्ता और ज्ञानपुर के अनिल कुमार सिंह को मामूली चोट आयी है, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया था।
Published on:
29 Mar 2023 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
