23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरब्रिज का श्रेय लेने के लिये सपा-भाजपा आमने-सामने, सपाइयों ने जुलूस निकालकर कर दी शुरुआत

भदोही के इन्दिरा मिल ओवरब्रिज का श्रेय लेने के लिये सपा-भाजपा आमने-सामने, सपाइयों ने कहा ये अखिलेश यादव का बनवाया हुआ है।

2 min read
Google source verification
Indira Mill Over Bridge Bhadohi

भदोही. यूपी के भदोही में बने एक ओवरब्रिज का श्रेय लेने के लिये सपा और भाजपा दोनों में होड़ मची हुई है। पुल का निर्माण सपा कार्यकाल में शुरू हुआ था और यह पूरा हुआ है बीजेपी गवर्नमेंट में।

Indira Mill Over Bridge Bhadohi

पुल का उद्घाटन 22 दिसम्बर शुक्रवार को भदोही से भाजपा विधायक रविन्द्र त्रपाठी को करना है। पर इसके ठीक एक दिन पहले 21 दिसम्बर गुरुवार को ही सपा के पूर्व विधायक जाहिद जमाल बेग सपा कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर वहां पहुंचे और इस पर आवागमन की शुरुआत कराने का दावा किया और इसे अखिलेश यादव की उपलब्धी बतायी।

Samajwadi Party Procession in Bhadohi

भाजपा ने इसे ओछी राजनीति बताया है। जिलाध्यक्ष ने कहा है यदि सपा सरकार होती तो शायद ही यह पुल पूरा हो पाता। सपा का कहना है कि यह अखिलेश यादव का काम है और जनता को पता है।

Jahid Jamal Beg

'पत्थरों पर नाम किसी का भी लिखा जाए, नाम तो जाहिद जमाल बेग और अखिलेश याव का ही होगा। पत्थरों पर जिसे नाम लिखवाना है लिखे।' ज़ाहिद बेग, पूर्व सपा विधायक भदोही

Hausila Prasad Pathak

'यह सपा की ओछी राजनीति है और यह सब सस्ती लोकप्रियता लेने का हथकंडा है। प्रदेश में हुए अपूर्ण कार्यों को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। अगर सपा की सरकार होती तो शायद ही यह पुल शुरू हो पाता। उन्होने कहा कि पुल जब पास हुआ था तो भले ही प्रदेश में भाजपा की सरकार नही थी लेकिन केंद्र की सरकार का भी इस पुल के निर्माण में योगदान है।' हौसिला पाठक, जिलाध्यक्ष भाजपा भदोही