24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने भदोही से हसनैन अंसारी को दिया टिकट, सभी सात निकाय सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने भदोही की सभी सात नगर निकाय की सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी।

2 min read
Google source verification
Samajwadi Party Candidates

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी

भदोही. समाजवादी पार्टी ने भदोही जिले में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की सभी सात सीटों पर गुरुवार को अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये। सबसे वीआईपी भदोही नगर पालिका सीट से सपा ने वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी को टिकट दिया है। इस सीट पर अभी खत्म हुए सत्र में सपा जिलाध्यक्ष आरिफ अंसारी की पत्नी चेयरमैन थीं और उसेक ठीक पहले खुद आरिफ अंसारी चेयरमैन रहे हैं। आरिफ अंसारी ने भदोही सीट के आरक्षण को ओबीसी किये जाने को लेकर आपत्ति जतायी थी और आरक्षण के लिये किये गए सर्वे पर भी सवाल उठाए थे।


समाजवादी पार्टी की ओर से भदोही नगर पालिका सीट पर हसनैन अंसारी के अलावा गोपीगंज सीट से अनिल जायसवाल को टिकट दिया है। इसी तरह भदोही जिले की चार नगर पंचायतों ज्ञानपुर से पूर्व चेयरमैन घनश्यामदास गुप्ता, सुरियावां से गोरेलाल कन्नौजिया, खम्हरिया से नन्द कुमार मौर्य, घोसिया से बेबी बानो और नई बाजार से विजय सोनकर को अध्यक्ष पद के लिये प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को बैठक के बाद चुनाव प्रभारी आत्माराम यादव ने प्रत्याशियों के नाम की घोषिणा की।


बताते चलें कि भदोही जिले की भदोही नगर पालिका सीट को ओबीसी के लिये आरक्षित किया गया है। इस आरक्षण पर सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन आरिफ सिद्दीकी समेत कई लोगों ने सवाल उठाए। आरिफ सिद्दीकी ने तो बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर आरक्षण के लिये किये गए सर्वे को गलत बताते हुए उसपर सवाल उठाए थे। गुरुवार को प्रत्याशियों की घोषणा के लिये हुई बैठक में भी वह मौजूद नहीं थे। हालांकि जब उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी वह जिले से बाहर हैं। उधर चेयरमैन पद के प्रत्याशी हसनैन अंसारी ने कहा कि भदोही की सीट समाजवादी पार्टी के ही हाथें में रहेगी। न सिर्फ भदोही बल्कि जिले की सभी सातों सीटों पर सपा के ही प्रत्याशी जीतेंगे। कहा कि निकाय चुनाव में यूपी में सपा का परचम लहराएगा।
by MAHESH JAISWAL