15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली विजय मिश्रा पर उन्हीं के करीबी रहे पूर्व सपा विधायक का हमला, बोले, अहंकार अंत की निशानी

पूर्व सपा विधायक ने बाहुबली विजय पर जमकर निकाली भड़ास, कहा निषाद समाज के बेटे का लोकसभा जाना नहीं पच रहा, कभी थे बेहद करीबी।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav Vijay Mishra and Zahid Beg

अखिलेश यादव विजय मिश्रा और जाहिद बेग

भदोही. राज्य सभा चुनाव में बसपा की हार के बाद कभी बाहुबली विजय मिश्रा के करीबी रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद जमाल बेग अब उन्हीं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अहंकार तो रावण जैसे बलवान का भी नहीं चला तो ज्ञानपुर विधायक का क्या चलेगा। जिस समाजवादी पार्टी के दम पर उन्होंने अपना औन अपने परिवार के लोगों का राजनैतिक कैरियर बनाया आज वो उसे ही आंखें दिखा रहे हैं। कहा कि उन्हें यह बात पच नहीं रही कि निषाद समाज का एक बेटा लोकसभा पहुंच गया है। पत्रकार वार्ता के बाद उन्होंने अपनी पूरी बात फेसबुक पर भी शेयर की है।


निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद की ओर से विजय मिश्रा पर कार्रवाई और उसके बाद बाहुबली विधायक की ओर से संजय निषाद को ही पार्टी से निकालने की धमकी के बाद भदोही के पूर्व सपा विधायक भी मैदान में कूद गए। उन्होंने भदोही स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा के पुरोधा मुलायम सिंह यादव और मुखिया अखिलेश यादव ने एक मल्लाह के बेटे को देश की सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेज दिया, जो वह पचा नहीं पा रहे। दावा किया कि सपा हमेशा से ही दबे कुचलों के उत्थान के लिये काम करती है और आगे भी किया जाता रहेगा।

कहा कि आज जो विधायक जी सपा मुखिया के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहे हैं, एक समय था कि वह उनका गुणगान किया करते थे। चुनाव में टिकट क्या कट गया उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने का अह्वान किया। दावा किया कि एक बार फिर प्रदेश की जनता सपा के साथ तेजी से जुड रही है। कहा कि जिस तरह का अहंकार दिखाया जा रहा है यह उनके अंत की निशानी है। आने वाले लोकसभा चुना में जनता उनको करारा जवाब देगी।