भदोही. अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति भदोही में चरम पर है। मामला भदोही ब्लॉक प्रमुख विकास यादव की कुर्सी का है। इसको लेकर विरोधी अविश्वास प्रस्ताव कराने में जी जान से जुटे हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों की एक परिचर्चा भी बुलायी है। पर उसके पहले घटनाक्रम बड़ी तेजी से बदल रहे हैं। कुछ दिन पहले पमुख विकास यादव पर जिस बीडीसी सदस्य के अपहरण का आरोप लगा था और उसकी पत्नी ने बाकायदा एफआईआर तक दर्ज करा दिया था। वह बुधवार को सपा नेताओं के साथ खुद एसपी कार्यालय पहुंच गया और अपने अपहरण की खबर को फर्जी बताया। दावा किया कि उसकी पत्नी से जो एफआईआर कराया गया था वह दबाव में हुआ था। उसके साथ सपा के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी और भदोही के पूर्व सपा विधायक जाहिद जमाल बेग भी थे। वीडियो में देखिये उसने अपने अपहरण के बारे में क्या असलियत बतायी।
by Mahesh Jaiswal