
एसपी कार्यालय पहुंचकर बीडीसी सदस्य शेषमणि ने बताया नहीं हुआ मेरा अपहरण।

सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी और पूर्व सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के साथ शेषमणि पहुंचा एसपी ऑफिस। उसने कहा कि पत्नी पर दबाव बनाकर कराया गया था एफआईआर।

कुछ दिन पहले शेषमणि की पत्नी ने अपने पति के अपहरण का कराया था एफआईआर। भदोही ब्लॉक प्रमुख विकास यादव पर लग रहे थे आरोप।

भदोही ब्लॉक प्रमुख विकास यादव के खिलाफ भाजपा समर्थित ने किया है अविश्वास प्रस्ताव

भदोही सपा नेता और ब्लॉक प्रमुख हैं विकास यादव, इनकी कुर्सी पर मंडरा रहा है खतरा।

सपा नेता भी पेश कर चुके हैं अपने पक्ष में सदस्यों का दावा।