26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी ने जारी की 4 नामों की नई लिस्ट, डिम्पल यादव की करीबी नाहीद खान लारी का भी नाम शामिल

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अखिलेश यादव ने चार सपा नेताओं को दी जिम्मेदारी, मीडिया में रखेंगे पार्टी का पक्ष।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

प्रतापगढ़. 2019 लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सियासी पार्टियां कैंडिडेट फाइनल करने में जुटी हैं। सपा, कांग्रेस ने तो कई सीटों पर प्रत्याशी उतार भी दिये हैं, जबकि बसपा ने सिर्फ प्रभारी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी कैंडिडेट उतारने के मामले में सबसे आगे है। अपनी नई लिस्ट जारी करने के पहले सपा ने और लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट है लोकसभा चुनाव में पार्टी की बात रखने के लिेये मीडिया पैनलिस्टों की।

इस लिस्ट में पूर्वांचल में इलाहाबाद से विनय कुशवाहा और भदोही की रहने वाली नाहीद खान लारी को इसमें जगह दी है। इसके अलावा मेरठ से डॉ. विजय राठी और बाराबंकी से डॉ. कुलदीप सिंह, और लखनऊ से अशोक दवे को भी मीडिया पैनलिस्ट की सूची में शामिल किया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब परिचर्चा के लिए यह लोग अधिकृत हैं। अन्य कोई भी पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं है। इस सूची में नाम पाने वाली नाहीद खान लारी के बारे में कहा जाता है वह डिम्पल यादव की काफी करीबी हैं। बातें यहां तक की जाती हैं कि दोनों में काफी पहले से दोस्ती भी रही है। अखिलेश यादव सरकार में नाहीद खान लारी बाल संरक्षण आयोग की सदस्य थीं। अब इन्हें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ये जिम्मेदारी दी गयी है। समाजवादी पार्टी की ओर से 24, 4, 6 एवं 4 पैनलिस्ट की सूची पहले भी जारी की जा चुकी है।

इन्हें इन जिलों की दी गई जिम्मेदारी

अशोक देव, लखनऊ (9415055080)

नाहिद खान लारी, लखनऊ (93350418157)

डॉ. विजय राठी, मेरठ (9927132497)

डॉ. कुलदीप सिंह, बाराबंकी (9415075747)

विनय कुशवाहा, इलाहाबाद (9335157601)

यह नेता भी रखेंगे सपा का पक्ष

राजीव राय, जूही सिंह, नावेद सिद्दीकी, जगदेव सिंह यादव, उदयवीर सिंह, घनश्याम तिवारी, सुनील सिंह यादव, संजय लाठर, सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुशदी मियां, राजपाल कश्यप, वंदना सिंह, शवेंद्र विक्रम सिंह, नासिर सलीम, अनुराग भदौरिया, अब्दुल हफीज गांधी, पवन पांडेय, प्रो. अली खान ‘महमूदाबाद’, निधि यादव, राजकुमार भाटी, ऋचा सिंह, मनोज राय घुपचंडी, जितेंद्र उर्फ जीतू वर्मा, फैजान अली किदवई, राम प्रताप सिंह, संजय गर्ग, अमीत जामेई, रोली तिवारी मिश्रा, विवेक साइलस। वहीं सितंबर, 2018 में जारी की गई सूती में डा, सुधीर पंवार, बरेली के अताउर्रहमान, अलीगढ़ की मुजाहिद किदवई, गोरखपुर के कपीस श्रीवास्तव, चंदौली के मनोज सिंह काका और बलरामपुर के अजीज खान को शामिल किया गया था।