21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल में पढ़ाई के बजाय नौनिहाल ढो रहे गिट्टी, साफ कर रहे घास

भदोही के औराई अन्तर्गत बांदीपट्टी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
Child

स्कूली बच्चों से मजदूरी

भदोही . यूपी के परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौनिहालों को बेहतर माहौल देने का सरकार भले ही तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन भदोही जिले में तैनात शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिन छात्रों के हाथो में कलम और किताब होनी चाहिए उन हाथों में शिक्षक फरसा और तगाड़ देकर बच्चों से मजदूरों जैसा काम करा रहे हैं। नौनिहालों को पढ़ाने के बजाय उनसे स्कूल की गिट्टी ढोने और घास साफ कराने का काम लिया जा रहा है।

परिजन बच्चों को इस विश्वास के साथ स्कूल भेजते हैं कि वहां प्रशिक्षित अध्यापक जो पढ़ाएंगे उससे उन मासूमों का बौद्धिक विकास होगा। पर औराई क्षेत्र के बंदीपट्टी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय से जो तस्वीरें आयी हैं वो इसके बिल्कुल उलट मां-बाप का विश्वास तोड़ने वाली हैं। स्कूल में ड्रेस पहने बच्चों से निर्माण कार्य में काम आने वाली गिट्टी ढुलाने के साथ घास साफ करायी जा रही है। ये काम मजदूरों का है पर इसे बच्चों से लिया जा रहा है, बजाय इसके कि उन्हें पढ़ाया जाय। थोड़े से लालच में गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ा किया हो रहा है। बच्चों के स्कूल पहुंचते ही उन्हें पढ़ाने के बजाय गिट्टीढोने और घास साफ करने का काम लिया जाने लगा। इस मामले पर जिले के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। पर जो बातें सामने आयी हैं वह उनसे सवाल उठ रहा है कि अगर ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे बच्चे।

By Mahesh jaiswal