15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 मासूमों की मौत के बाद भी ऐसे ढोये जा रहे स्कूली बच्चे, चौथी तस्वीर देख सिहर जाएंगे आप

13 मासूमों की मौत के बाद भी ऐसे ढोये जा रहे स्कूली बच्चे, तीसरी तस्वीर देख सिहर जाएंगे आप

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Jyoti Mini

May 02, 2018

School children going school in this condition pictures

भदोही में बुधवार को ऐसे में चार मैजिक वाहनों का चालान किया गया है। स्कूलों में बच्चों को ले आने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सिर्फ बस की अनुमति है। बस के अलावा अन्य किसी तरह के वाहन से स्कूली बच्चो ढोये जा सकते हैं। लेकिन भदोही जनपद में लगातार प्राइवेट स्कूलों द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर लगातार ऑटो, मैजिक व जीप जैसी सवारी गाड़ियों से बच्चे ढोये जा रहे हैं।

School children going school in this condition pictures

यही नहीं ऐसे बिना मानक वाले वाहनों में बच्चों को बड़े ही बेतरतीब ढंग से ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है। बुधवार को ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा चलाये गए अभियान में चार स्कूली वाहनों पकड़े गए जो मानक पर खरे नही थे और वाहनों में बच्चो की संख्या काफी अधिक थी।

School children going school in this condition pictures

इस बारे में उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि चौरी के लायन किड्स पब्लिक स्कूल, राधेश्याम पब्लिक स्कूल व जय हिंद शिक्षा निकेतन भदोही सहित चार स्कूलों की मैजिक वाहनों का चालान किया गया है।

School children going school in this condition pictures

उन्होंने बताया कि, स्कूलों में बच्चों को ले आने और ले जाने के लिए गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ स्कूल बस का ही उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी अन्य वाहन से बच्चे नहीं ढोये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि, जनपद में चेकिंग अभियान जारी है और जहां भी नियम का पालन नही किया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

School children going school in this condition pictures

भदोही जनपद के सड़कों पर लगातार ऐसे वाहन बच्चों को ढोते हुए दिखाई दे रहे हैं जो मानक पर खरे नही हैं।

School children going school in this condition pictures

ऐसे खतरे में स्कूल जा रहे मासूम