21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhadohi News : डिजिटल युग में स्मार्ट हुए ठग, यूट्यूब से सीखा शातिर तरीका, जानिए क्यों बनाए अंगूठे के क्लोन, कैसे की ठगी ?

Bhadohi News : भदोही जनपद में पकड़े गए दो शातिर ठगों से जब पुलिस ने ठगी का तरीका पूछा तो सभी सोच में पड़ गए। खतौनी से डिजिटल तरीके से अंगूठे का निशान निकालकर उसका क्लोन बनाना और फिर ठगी करना एक दम नया तरीका है।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

SAIYED FAIZ

May 02, 2023

CYBER CRIME NEWS BHADOHI

Bhadohi News : डिजिटल युग में स्मार्ट हुए ठग, यूट्यूब से सीखा शातिर तरीका, जानिए क्यों बनाए अंगूठे के क्लोन, कैसे की ठगी ?

भदोही। साइबर क्राइम जितना जटिल है उतना ही शातिरों के लिए आसान बनता जा रहा है। डिजिटल युग में अब साइबर ठग भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। इनकी स्मार्टनेस का खुलासा भदोही पुलिस ने मंगलवार को किया है, जब दो शातिर ठग उनकी गिरफ्त में आए। ये दोनों शातिर लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर लगातार उनके बैंक अकॉउन्ट से पैसा खाली कर रहे थे। शिकायत पर एक्टिव पुलिस ने इन्हे पकड़ा तो जो बात सामने आई उसे सुनकर कोई भी फिल्म डायरेक्टर सिनेमा बनाने को तैयार हो सकता है।

भदोही पुलिस ने पकड़े दो शातिर ठग

अपर पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश भारती ने बताया कि जनपद पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया जो सरकारी वेबसाइटों से आम जनता का अंगूठे का निशान कलेक्ट करते थे और उनका क्लोन तैयार कर उनके खातों से पैसा खाली कर रहे थे। सरकारी कागज में इनका साथ दे रहा था मकान की रजस्ट्री और खतौनी का ऑनलाइन पेपर। फिलहाल उनकी निशानदेही पर प्रयागराज के एक अपर्टमेंट से 194 लोगों के अंगूठे का बना हुआ क्लोन, क्लोन बनाने की मशीन और कई उपकरण बरामद हुए हैं।

यहां से मिला नायब ठगी का फार्मूला

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में ऋषि राज सिंह और रोहित कुमार है। ऋषि राज प्रयागराज के सोरांव थाना के तेजा का पुरा गांव का रहने वाला है। वहीं रोहित मऊ जिले के मधुबन थाने के बस्ती गांव का रहने वाला है। इन दोनों ने बताया कि उनके दो दोस्त और हैं। उन सभी ने यूट्यूब से फिंगर प्रिन्ट बनाने का फार्मूला सीखा और कई उपकरण खरीदे उसके बाद सरकारी वेबसाइट से कुल 300 अंगूठे के निशान कलेक्ट कर किया।

ग्राहक सेवा केंद्र बनाकर कलेक्ट करते थे आधार नंबर

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इन्होने बताया कि ये लोगों को नौकरी का झांसा देने के लिए जगह-जगह ग्राहक सेवा केंद्र बनाते थे। वहां नौकरी के झांसे में फंसकर आने वाले लोगों आधार, पैन कार्ड और लाइव फोटो ले लेते थे फिर उसे भूलेख की साइट पर डालकर खतौनी सर्च कर वहां से उसके अंगूठे का निशान उठा लेते थे और फिर उसका क्लोन तैयार कर उसके अकाउंट से अलग-अलग जगह के एटीएम, बैंक सेवा केंद्र, मित्र बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) पर जाकर इसी क्लोन और आधार नंबर के जरिए पैसे निकाल लेते थे।

शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि हाल ही में बैंक में लगतार यह शिकायत आ रही थी कि बिना कस्टमर के निकाले उसके अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं, जबकि उनकी ही अंगूठे का निशान लगाया जा रहा है। इसपर पुलिस ने बारीकी से पड़ताल की तो मामला सामने आया और दो शातिरों की गिरफ्तारी हुई है। इन दोनों को आईपीसी की धारा 420/419/467/468/471 आईपीसी और 67 डी आईटी एक्ट में जेल भेजा जा रहा है तथा इन दोनों के अकॉउन्ट में मौजूद 87 हजार रुपए को भी सीज किया जा रहा है। दोनों की गिरफ्तारी के करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फरार युवकों प्रतापगढ़ के भवानीपुर के रहने वाले शुभम सिंह उर्फ अमन और सोहबतियाबाग निवासी शुभम द्विवेदी की तलाश की जा रही है।