17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र नरसंहार का मास्टरमाइंड है ये शख्स, हो सकती है निलंबन की कार्रवाई

सोनभद्र नरसंहार मामले में हो चुकी है इस शख्स की गिरफ्तारी

2 min read
Google source verification
Komal Singh

Komal Singh

भदोही. सोनभद्र में जमीनी विवाद में हुए नरसंहार मामले में ग्राम प्रधान के रिश्तेदार भदोही के स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह को जहां पहले ही वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अब उनके खिलाफ जल्द ही सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे के डीआरएम कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक एक से दो दिन के अंदर उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा और मामले में अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि सोनभद्र के मूर्तिया में जमीन पर कब्जे को लेकर किये गए नरसंहार की घटना के आरोपी ग्राम प्रधान ज्ञानदत्त गुर्जर कोमल सिंह का सगा रिश्तेदार है और उस जमीन में इसने भी बड़ा हिस्सा अपने नाम कराया है। घटनास्थल पर इस बात की चर्चा रही कि पूरे घटना का मास्टर माइंड कोमल सिंह है और घटना के दिन यह खुद मुंह पर रुमाल बांधकर मौके पर मौजूद था और फायरिंग भी की थी। बहरहाल कोमल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कोमल सिंह का रेलवे में भी खूब सिक्का चलता था। उसके ऊपर कई अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध थे जिसके कारण वह लगभग दस वर्षों से भदोही और उसके आस पास के स्टेशन पर जमा रहा। 2009 में कोमल सिंह की भदोही स्टेशन पर तैनाती हुई। यहां चार वर्ष लगातार नौकरी के बाद 2013 में तबादला जंघई स्टेशन हो गया लेकिन भदोही स्टेशन पर किसी अधीक्षक की तैनाती नहीं हुई और भदोही का भी प्रभार कोमल के पास ही रहा। दो वर्ष जंग के साथ भदोही का भी चार्ज पर उनका कब्जा रहा। 2016 में फिर कोमल सिंह को भदोही का अधीक्षक बनाया गया, तब से वह पद पर बने रहे। लेकिन अब सोनभद्र नरसंहार में हुई गिरफ्तारी के बाद नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 24 घण्टे जेल में बीताने के बाद पहले निलंबन और फिर दोषी पाए जाने और बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।

BY- Mahesh Jaiswal