8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भदोही

EXCLUSIVE: इस मजदूर के गाने को यू ट्यूब पर 60 लाख लोगों ने देखा, ऐसा क्या गा दिया कि हो गया वायरल

भदोही जिले के इस मजदूर अजय कुमार गौतम के गाने को यू ट्यूब पर 59 लाख 23 हजार 238 लोगों ने देख लिया है।

Google source verification

भदोही. पूरे देश में सोशल मीडिया पर एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मशहूर गायक मोहम्मद रफी से लेकर कुमार सानू की आवाज में हूबहू गायकी करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। अकेले यू ट्यूब पर ही 59 लाख 23 हजार 238 लोग उसके गाने का वीडियो देख चुके हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो पत्रिका ने इसकी पड़ताल की। पता चला कि भदोही जिले में भी ऐसा ही एक मजदूर गायकी करता है। वहां जाने पर पता चला कि यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा गायक भदोही का वही मजदूर है, जिसे गाना गाने का शौक है।

 

अजय का गाना सुनने के लिये यहांं क्लिक करें


गरीब अजय कुमार गौतम शौकिया गाता है गाना
सोशल मीडिया पर अपनी बेजोड़ गायकी में माहिर मजदूर युवक भदोही जिले के कोईरौना थानान्तर्गत गोलखरा गांव का रहने वाला है। भदोही शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर गंगा के पास बसे इस गांव का युवक अजय कुमार गौतम है शौकिया गाता है। वह बीए सेकेण्ड ईयर का छात्र है। अजय के पिता आइसक्रीम बेचकर अपने परीवार का जीवन यापन करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अजय खुद भी मजदूरी करता है। अजय को बचपन से ही गाने का शौक है जो धीरे-धीरे एक हुनर में तब्दील हो गया, लेकिन इस हुनर जो मुकाम मिलना चाहिए था वह अभी नहीं मिल सका है। चाहे घर पर हो या मजदूरी के काम ? पर हर जगह वह सुर में गाना गाता है।

 

 

अजय को पता नहीं कि वह यू ट्यूब पर स्टार बन चुका है
गोलखरा गांव में उसके गानों की काफी चर्चा होती है। कुछ दिन पहले ही अजय के गांव में पहुंचे एक युवक ने अजय के गानों को सुनकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया के माध्यम से अजय के गाने लाखों लोगों तक पहुंचने लगे। यूट़यूब पर अपलोड एक वीडियो ही अब तक करीब 60 लाख बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस पर करीब दस हजार से भी ज्यादा लोगों ने कमेंट कर अजय का हौसला बढ़ाया है। गरीब होने के चलते हाईटेक दुनिया से दूर अजय को अब तक यह अंदाजा नहीं कि उसके हुनर को कितना सराहा जा रहा है। उसे पता नहीं कि वह यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है। अजय ने पत्रिका से बताया कि वह संगीत के दुनिया में ही अपनी पहचान बनाना चाहता है। पर परिवार की खराब आर्थिक स्थिति और परिवार में आत्म विश्वास की कमी उसके आगे बढ़ने में बाधक हो रही है। हालांकि लोगों के लगातार मिल रहे प्यार उम्मीद जगायी है कि अजय एक दिन आगे जरूर बढ़ेगा। पत्रिका के लिये भी अजय ने उसी बेहतरीन आवाज और अंदाज में कई गीत गुनगुनाए जिसे सुनने के बाद किसी को कोई शक नहीं रह जाएगा कि कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अजय का ही है।