22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगम में स्नान के बाद काशी पिशाच मोचन तीर्थ आ रहा था मध्य प्रदेश का परिवार, हाइवे पर हुआ हादसा, दो की दर्दनाक मौत

Bhadohi Accident: संगम स्नान के बाद पितरों के त्रिपिंडी श्राद्ध के लिए वाराणसी जा रहा मध्य प्रदेश का एक परिवार हाइवे पर हादसे का शिकार हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

SAIYED FAIZ

Sep 30, 2023

Tragic accident happened on Prayagraj-Varanasi highway in Bhadohi two dead

Bhadohi Accident

Bhadohi Accident: प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। भदोही के औराई थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर में जहां कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले थे और संगम स्नान के बाद वाराणसी पिशाच मोचन तीर्थ पर पितरों का श्राद्ध करने के लिए आ रहे थे, जब यह हादसा हो गया। एक ही परिवार के 9 लोग दो गाड़ियों में सवार थे जिसमे से एक हादसे का शिकार हो गई।

एटीएम से पैसा निकालने गया था कंटेनर चालक

औराई थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर औराई थानाक्षेत्र में प्रयागराज-वाराणसी हाइवे की मुख्य लेन पर कंटेनर चालक साइड में कंटेनर खड़ा कर एटीमए से पैसे निकालने गया था। उसी समय प्रयागराज से तेज रफ्तार कार आकर कंटेनर के पिछले हिस्से से लड़ गई। इससे गाड़ी में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सीएचसी औराई पहुंचाया जहां दो को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और दो को गंभीर हालत देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

मध्य प्रदेश के शहडोल के हैं मृतक

एसएचओ ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल से श्याम सुन्दर केवट (54), मोहन लाल (65), रूपा सिंह (63) और कार ड्राइवर विजेश्वरी प्रसाद तिवारी (62) प्रयागराज आये थे वहां से वाराणसी जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखचे उड़ गए। हादसे में शहडोल जिले के मिखलपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन सिंह (64) व ममरा गांव निवासी शिक्षक श्यामसुंदर (50) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तेदु टोला निवासी चालक विंध्यश्वरी (50) और रुपा सिंह (62) को आनन-फानन बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया।