भदोही. भदोही जिले के गोपीगंज तगण क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो लाला नगर टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा किया है। चालकों ने हाईवे जाम कर टोल प्लाजा पर बूथों में तोड़फोड़ की और कई कम्प्यूटर तोड़ दिए । बताया जा रहा है कि टोल कर्मचारियों द्वारा तय शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा था जिसका विरोध ट्रक चालकों ने किया। जिसके बाद टोल कर्मियों ने दो ट्रक चालक को पीट दिया। टोल कर्मियों की गुंडई से नाराज आक्रोशित ट्रक चालकों ने एक घंटे तक टोल पर जमकर हंगामा बरपाया है।