
UP Crime: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सनसनीखेज घटना हुई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने कार से जा रहे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना भदोही के बसावनपुर अमिलौरी के पास हुई। 55 वर्षीय योगेंद्र इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल थे। पुलिस ने बताया कि कार से योगेंद्र जा रहे थे। इसी बीच बाइक से दो बदमाश आए और उनकी कार को रोक लिया। कार के रुकते ही बदमाशों ने योगेंद्र पर कई राउंड फायरिंग की। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाश वहां से फरार हो गए।
घर से कुछ ही दूरी पर हुई घटना
UP Crime: प्रिंसिपल के भतीजे शिवम सिंह ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर सिंचाई नलकूप के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। योगेंद्र बहादुर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि सर को घर से लेकर स्कूल जा रहे थे। इसी बीच, काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कार को रोक दिया। जैसे ही कार का शीशा खुला तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ड्राइवर संतोष ने बताया कि जख्मी हाल में सर को कार से अस्पताल ले जाने लगे, तभी एक अन्य बदमाश ने टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया। किसी तरह आनन फानन में महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published on:
21 Oct 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
