
UP NIKAY CHUNAV 2023
UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। भदोही जनपद की सभी निकाय सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। छुटपुट घटनाओं के अलावा को कोई बड़ी घटना यहां नहीं हुई। डीएम और एसपी के अनुसार भदोही जनपद में चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष घरों से वोटर निकले हैं। फाइनल मतदान लिस्ट के अनुसार भदोही जनपद में कुल 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सकुशल संपन्न हुआ मतदान
भदोही के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने देर शाम गोपीगंज में बनाए गए मतगणना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी भदोही डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद भदोही की 7 नगर निकाय में पारदर्शिता के साथ मतदान करवाया गया है। मतदान के मतदाता घरों से निकले और चिलचिलाती धूप में प्रशासन की तरफ से की गई टेंट की व्यवस्था को सराहते हुए मतदान किया।
पिंक और आदर्श बूथों को लोगों ने सराहा
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि हमारी तरफ से सभी निकाय क्षेत्रों में एक-एक पिक और एक-एक आदर्श बूथ बनाए गए थे। इन सभी बूथों को पब्लिक ने सराहा और बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। कुछ बूथों पर सुबह मशीनों में दिक्कत आई थी लेकिन सब ठीक गुजरा।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
मतगणना स्थल पहुंचे भदोही एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आज जनपद की दो नगर पालिकाओं और 5 नगर निकायों में चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। किसी भी सीट पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं दर्ज की गई है। चुनाव संपन्न हो गया है। सभी थांन से रिपोर्ट मांगी गई है यदि कहीं कोई दोषी मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
भदोही में इतने प्रतिशत हुआ चुनाव
भदोही जनपद में ओवरआल 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान जनपद की सीटों पर सर्वाधिक ज्ञानपुर सीट पर मतदान हुआ जहां 71 प्रतिशत से अधिक मत पड़े। इसके अलावा नगर पालिका परिषद् गोपीगंज में 64.6 प्रतिशत, भदोही में 54.49 प्रतिशत, नगर पंचायत खमरिया में 67.45, नगर पंचायत घोसिया में 66.68, ज्ञानपुर में 71.99, नई बाजार नगर पंचाययत में 64.85 और नगर पंचायत सुरियांवां में 66.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
Updated on:
12 May 2023 09:27 am
Published on:
11 May 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
