19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023 : भदोही जनपद में सकुशल संपन्न हुआ चुनाव, बोले डीएम- 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

UP Nikay Chunav 2023 : भदोही में जगह-जगह से झड़प, बहस आदि सूचनाएं आती रहीं। इन सब के बीच मतदाओं ने झूमकर वोट दिया और जिले को मतदान में फर्स्ट क्लास पास। जिले में सिर्फ सदर सीट पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

SAIYED FAIZ

May 11, 2023

Bhadohi Nikay CHunav News

UP NIKAY CHUNAV 2023

UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। भदोही जनपद की सभी निकाय सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। छुटपुट घटनाओं के अलावा को कोई बड़ी घटना यहां नहीं हुई। डीएम और एसपी के अनुसार भदोही जनपद में चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष घरों से वोटर निकले हैं। फाइनल मतदान लिस्ट के अनुसार भदोही जनपद में कुल 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सकुशल संपन्न हुआ मतदान

भदोही के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने देर शाम गोपीगंज में बनाए गए मतगणना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी भदोही डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद भदोही की 7 नगर निकाय में पारदर्शिता के साथ मतदान करवाया गया है। मतदान के मतदाता घरों से निकले और चिलचिलाती धूप में प्रशासन की तरफ से की गई टेंट की व्यवस्था को सराहते हुए मतदान किया।

पिंक और आदर्श बूथों को लोगों ने सराहा

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि हमारी तरफ से सभी निकाय क्षेत्रों में एक-एक पिक और एक-एक आदर्श बूथ बनाए गए थे। इन सभी बूथों को पब्लिक ने सराहा और बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। कुछ बूथों पर सुबह मशीनों में दिक्कत आई थी लेकिन सब ठीक गुजरा।

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

मतगणना स्थल पहुंचे भदोही एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आज जनपद की दो नगर पालिकाओं और 5 नगर निकायों में चुनाव सकुशल संपन्न करवा लिया गया है। किसी भी सीट पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं दर्ज की गई है। चुनाव संपन्न हो गया है। सभी थांन से रिपोर्ट मांगी गई है यदि कहीं कोई दोषी मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भदोही में इतने प्रतिशत हुआ चुनाव

भदोही जनपद में ओवरआल 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान जनपद की सीटों पर सर्वाधिक ज्ञानपुर सीट पर मतदान हुआ जहां 71 प्रतिशत से अधिक मत पड़े। इसके अलावा नगर पालिका परिषद् गोपीगंज में 64.6 प्रतिशत, भदोही में 54.49 प्रतिशत, नगर पंचायत खमरिया में 67.45, नगर पंचायत घोसिया में 66.68, ज्ञानपुर में 71.99, नई बाजार नगर पंचाययत में 64.85 और नगर पंचायत सुरियांवां में 66.4 प्रतिशत मतदान हुआ।