भदोही। शहर के नेशनल तिराहे पर स्थित शुक्ला टीवीएस बाइक एजेंसी में गुरुवार की अल सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घने कोहरे की वजह से आग लगने का पता लोगों को सुबह 8 बजे हुआ जब उन्होंने दुकान से धुंआ उठते देखा। घटना की सूचना स्थानीय पार्षद संजय यादव ने पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी, जिसपर पहुंची और पुलिस और फायर सर्विस ने गए बुझाने की कवायद शुरू की है। सुबह दस बजे तक 50 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था। मौके पर एसडीएम भदोही शिव प्रकाश यादव भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।