23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकांक्षा दुबे मौत की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में उतरे ग्रामीण, कहा, ‘समर सिंह को फांसी हो’

Akanksha Dubey: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बरदहां ग्रामीण सड़क पर उतर गए। जानिए पूरा मामला

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Aniket Gupta

Mar 30, 2023

Akanksha Dubey Suicide

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला गरमाता नजर आ रहा है। एक तरफ जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस घटना को खुदकुशी बताया वहीं अभिनेत्री की मां ने यह आरोप लगाया की साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है। बुधवार को आकांक्षा दुबे की मां ने सीएम योगी से न्याय की गुहार करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

ग्रामीण ने बरदहा चौराहा किया जाम
आज यानि गुरुवार को अभिनेत्री की मौत की सीबीआई जांच के समर्थन में आकांक्षा के गांव वाले भी सड़क पर उतर गए। लोग जुलूस की शक्ल में बरदहा चौराहे पर आ जमा हुए। इसके बाद गुस्साए गग्रामीणों ने आकांक्षा दुबे को न्याय और समर सिंह को फांसी हो जैसे नारे लगाए। उसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस की मौजूदगी ने ऐसा करने से उन्हे रोक लिया।

आकांक्षा दुबे आत्महत्या नहीं कर सकती - ग्रामीण
ग्रामीण अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो और गांव की बेटी को न्याय मिले। और यदि जांच मे समर सिंह और संजय सिंह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें फांसी हो। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि आकांक्षा दुबे आत्महत्या नहीं कर सकती, समर सिंह और संजय सिंह ने मिलकर उसे मारा है।

वाराणसी के होटल के कमरा नंबर 105 में मृत पाई गई थीं आकांक्षा
आपको बता दें कि भदोही के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे वाराणसी स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में मृत पाई गई थीं। आकांक्षा दुबे की मां मधू दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कराई गई है। उनका सीधा आरोप भोजपुरी सिंगर और ऐक्टर समर सिंह और संजय सिंह पर है। आकांक्षा की मां का कहना है कि दोनों आरोपी पिछले तीन साल से आकांक्षा को प्रताड़ित करते थे और उन्ही दोनों ने साजिश के तहत आकांक्षा की जान ली है।

दोनों आरोपी घटना के दिन से ही फरार है
अभिनेत्री की मां की शिकायत पर पुलिस ने सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले के मुख्य दोनों आरोपी समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह घटना के दिन से ही फरार है।

बीते दिन अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची आकांक्षा के घर
बीते दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आकांक्षा की मां से उनके गांव बरदहां पहुंची। वहां आकांक्षा की मां से मिलकर उन्हें आरोपियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया। आकांक्षा की मां की बदहवास हालत देखने के बाद बरदहां गांव निवासी का भी सब्र का बांध टूट गया और सारे गुस्साए ग्रामीण आकांक्षा की मौत के मामले की सीबीआई जांच के मांग के समर्थन में उतार गए।