2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये ताकतवर नेताओं के जिले में भाजपा ने विनय श्रीवास्तव को क्यूं बना दिया जिलाध्यक्ष

आने वाले दिनों में संगठन में निर्वादित नेताओं को तरजीह मिलेगी

2 min read
Google source verification
bjp leader

आने वाले दिनों में संगठन में निर्वादित नेताओं को तरजीह मिलेगी

भदोही. यूपी के 59 जिलाध्यक्षों की सूची बुधवार की देर रात भाजापा ने जारी कर दिया । इसमें पूर्वांचल से भी कई नाम है। काशी क्षेत्र की बात करें तो वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह को भाजपा ने दोबारा मौका दिया है तो वहीं भदोही जिले में में विनय श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी देकर बता दिया है कि आने वाले दिनों में संगठन में निर्वादित नेताओं को तरजीह मिलेगी।

भदोही जिले के बात करें तो यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय श्रीवास्तव को जिलाधयक्ष बनाया गया है। इस पद को लेकर जिस तरह से घमासान मचा हुआ था। एक दूसरे नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर था ऐसे में किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि अक्सर शांत होकर अपने काम को तरजीह देने वाले इस नेता को पार्टी अपने जिले का मुखिया बना देगी।

कौन हैं विनय श्रीवास्तव

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हैं। वो ज्ञानपुर विकास खण्ड के जखांव के निवासी हैं। पार्टी में कई पदों पर भी रहे हैं। पार्टी में विभिन्न चुनावो में अलग अलग चुनावी जिम्मेदारी भी उन्हें दी गयी थी जिसका वो बखूबी निर्वहन करते थे। बीते लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद के साथ पार्टी ने लगाया था यहां वो सपर्क अभियान की अगुवाई करने का काम करते थे।
जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद से ही उनको लगातार बधाइयां मिल रही हैं। सुबह से फोन व सोशल मीडिया पर लोग उन्हे बधाई दे रहे हैं।

ताकतवार नेताओं की कमी नहीं भदोही में

भदोही जिले कि बात करें तो यहां सभी दलों के पास एक से बढ़कर एक ताकतवर नेता हैं। पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा हो या मौजूदा विधायक बाहुबली विजय मिश्रा सब जिले की राजनीति को अपने दिशा में ही मोड़ना चाहते हैं। राकेशधर त्रिपाठी मधुबाला पासी, रविन्द्र त्रिपाठी दीनानाथ भास्कर समेत कई नेता ऐसे हैं जो जिले में अपने-अपने दलों के मजबूत करने में जुटे हैं।

इसलिए भाजपा ने सौंपी कमान

बताया जाता है कि भदोही भाजपा में पिछले कई महीनों से लगातार संगठन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। कई नेता एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन साबित हो रहे थे। ऐसे में गुटबाजी से दूर रहने वाले और स्वच्छ छवि के नेता माने जाने वाले विनय श्रीवास्तव को पार्टी ने जिम्मेदारी दे दी। विनय संगठन के काम में खुद को खपाने वाले नेता कहे जाते हैं। जिले में इन्हे निर्विवाद नेता के तौर पर भी जाना जाता है।