बताया गया है कि हरिपुर अभिया स्थित दलित बस्ती की निवासी शिवदेई (40 वर्ष) पड़ोस के एक युवक के साथ बाइक से दवा के लिए भदोही गयी थी। शिवदेई युवक के साथ बाइक से वापस लौट रही थी। जब उनकी बाइक सुरियावां के नेतानगर पहुंची तो युवक सड़क पर बना स्पीड ब्रेकर नहीं देख पाया। अचानक स्पीड ब्रेकर आने से बाइक ऐसे उछली कि पीछे बैठी शिवदेई उछलकर सड़क पर आ गिरी।