
महिला ने पोस्टकार्ड पर लिखा सुंदर कांड व हनुमान चालीसा
भदोही. पोस्टकार्ड पर बेहद छोटे अक्षरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा लिखने वाली गृहणी सुप्रिया बरनवाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद सुप्रिया को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें:
सुप्रिया भदोही जिले के देवनाथपुर की रहने वाली हैं। जब वह स्कूल में पढ़ती थी तब से ही उन्हें छोटे शब्दों में लिखने की आदत है। छोटे शब्दों कि लिखावट की वजह से उन्होंने कुछ अलग करने की सोची और शुरुवात में एक पोस्ट कार्ड पर पूरा सुन्दर काण्ड , हनुमान चालीसा सहित कई आरतियाँ को भी लिखा। उसके बाद उन्होंने दो पोस्ट कार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकाण्ड उकेर डाला है। 16 हजार शब्दों के इस उत्तरकाण्ड को लिखने में सुप्रिया को पूरे दो महीने का समय लगा और उनकी मेहनत रंग लाई।
सुप्रिया आसानी से इतना छोटा लिख लेती हैं लेकिन लिखावट इतना सूक्ष्म कि इसको पढ़ने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यता पड़ सकती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है की इन दो पोस्ट कार्ड पर सुप्रिया ने कितने छोटे अक्षरो में लिखा होगा। लिखे गए इस उत्तरकाण्ड में 58 छंद , 17 सोरठा ,195 दोहा ,595 चौपाइयां समाहित है। सुप्रिया का सपना है की वह अब पोस्ट कार्ड पर ही इतने छोटे अक्षरो पर पूरी रामायण लिखें।
सुप्रिया के इस कदम में उनका पूरा परिवार उनका साथ देता है और उनकी इस मेहनत के लिए अब उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के 100 लोगों में जगह मिली हैं। दिल्ली के सीरी आडिटोरियम में पिछले 12 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में सुप्रिया को वियतनाम बुक ऑफ रिकार्ड के एडिटर इन चीफ द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
16 Nov 2017 02:26 pm

बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
