भदोही

यशस्वी जायसवाल के पिता बोले, बेटे पर गर्व, आगे भी अच्छा खेले, देश का नाम रौशन करे

यशस्वी को मिला है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, पूरी सीरीज में बनाये 400 रन ।

less than 1 minute read
यशस्वी जायसवाल

भदोही. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भले ही भारतीय टीम को हार मिली हो, मगर भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसको लेकर उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला है । भदोही ने सीरीज में 400 रन बनाये, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है । यशस्वी जायसवाल ने फाइनल मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि बेटा अच्छा खेला और उसको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया लेकिन अगर टीम वर्ल्ड कप जीतकर आती तो इससे ज्यादा खुशी मिलती । बेटे का पहला इतना बड़ा एक्सपीरियंस था अब मैं यही चाहता हूं कि वह आगे भी और अच्छा खेले और देश का नाम रोशन करे।

विश्व कप में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन:

श्रीलंका - 59

जापान- 29 नाबाद

न्यूजीलैंड- 57 नाबाद

ऑस्ट्रेलिया- 62

पाकिस्तान- 105 नाबाद

बांग्लादेश- 88

BY- MAHESH JAISWAL

Updated on:
10 Feb 2020 02:40 pm
Published on:
10 Feb 2020 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर