
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 600 से ज्यादा रन बनाए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जा रही थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
भारतीय टीम को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। यशस्वी इस दौरान टीम इंडिया के साथ होंगे। हालांकि, वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें खेलने का मौका तभी मिलेगा, जब कोई 15 सदस्यीय भारतीय टीम का सदस्य चोट या किसी अन्य कारण से बाहर हो जाए।
अब उन्हें मौका मिलता है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों का साथ इस खिलाड़ी का भविष्य और निखारेगा।
11 साल की उम्र में देखा था क्रिकेटर बनने का सपना
यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। वह महज 10-11 साल की उम्र में अपना यह सपना लिए यूपी के छोटे से शहर भदोही से मुंबई जा पहुंचे। मुंबई में उनके चाचा रहते थे. लेकिन चाचा की माली हालत ऐसी न थी कि वे यशस्वी को क्रिकेट की कोचिंग दिलवा पाते। चाचा के कहने पर मुस्लिम यूनाइटेड क्लब ने यशस्वी को अपने टेंट में रहने की अनुमति दे दी, जहां कुछ और बच्चे रहते थे। यहां वे क्रिकेट खेलते और अपना खर्च निकालने के लिए बचे समय में पानी पूरी बेचने लगे।
यशस्वी की प्रतिभा देख कर प्रभावित हो गए थे कोच
यशस्वी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक दिन ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे तो ज्वाला सिंह नाम के एक कोच ने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा। यशस्वी की प्रतिभा देख कर ज्वाला सिंह प्रभावित हो गए।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल को मुफ्त में ट्रेनिंग देने का फैसला किया। ज्वाला सिंह ने यशस्वी को अपने घर में रहने के लिए भी कहा, साथ ही उनकी पूरी जिम्मेदारी ली। तब से यशस्वी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं जायसवाल
साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। उनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक भी है। यशस्वी जायसवाल ने बीते साल दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 265 रन की पारी खेली थी। इसी साल मार्च में ईरानी कप के मैच में 213 रन बनाए थे।
Updated on:
29 May 2023 02:00 pm
Published on:
29 May 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
