16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले जायसवाल ऐसे ही नहीं हुए हैं ‘यशस्वी’, सफलता की राह रही है बेहद कठिन

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को इडेन गार्डेंस स्टेडियम में धूम मचाई। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर आज अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज कर लिया। जायसवाल ऐसे ही यशस्वी नहीं हुए हैं, बल्कि उन्होंने पानी पूरी बेचने से लेकर टेंट में सोने तक के दिन देखे हैं।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Aman Pandey

May 11, 2023

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा है। इस मैच में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 13 गेदों में हाफ सेंचुरी जड़ी है। आपको बता दें कि उन्होंने 6 के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में 26 रन ठोके। पहला ओवर कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा कर रहे थे।

ऐसा नहीं है कि यशस्वी को एकाएक सफलता मिली हो। उन्होंने स्कूल क्रिकेट से ही गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। स्कूल क्रिकेट में ही उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था और मल्टी डेज फॉर्मेट के एक मैच में 13 विकेट भी चटकाए थे। ये एक रिकॉर्ड था। इसके बाद उनको मुंबई की अंडर 16 टीम में चुना गया और फिर एशिया कप के लिए अंडर 19 टीम में जगह मिली। जल्द ही उनका नाम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में आया। उस टूर्नामेंट में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 400 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: https://www.patrika.com/lucknow-news/up-nikay-chunav-2023-ruckus-in-these-districts-during-the-voting-8233568/

वे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज
यशस्वी ने अब टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है, लेकिन इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ये कमाल किया था। यशस्वी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वे इस समय कहां हैं? वे जानते हैं कि वे कहां से आए हैं और कैसे-कैसे दिन उनको बचपन से लेकर कुछ साल पहले तक देखने पड़े हैं।


अभी इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ है, जब जायसवाल मुंबई के दादर में आजाद मैदान के ग्राउंड्समैन के साथ एक टेंट में रह रहे थे। जायसवाल ने मैदान में क्रिकेट कोचिंग प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर भदोही से मुंबई की यात्रा की थी और एक दुकान से निकाले जाने के बाद उन्हें टेंट में रहना पड़ा था। वह अपना गुजारा करने के लिए पानी पूरी भी बेचा करते थे। उन्होंने यह माना है, "मैंने जो यात्रा की है, वह जीवन भर मेरे साथ रहेगी।"

"मैं खुद को जानता हूं"
जायसवाल ने पिछले साल मुंबई और यूपी के बीच रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले कहा था, "मैं अभी भी वही सोचता हूं और मैं वही रहता हूं। मैंने अपने जीवन में कोई असाधारण परिवर्तन नहीं किया है, और मैं करने वाला भी नहीं हूं। मैं उसी तरह आगे बढ़ना चाहता हूं जैसे मैंने अब तक किया है। मुझे पता है कि आप जो चाहते हैं उसे हासिल करने में कितनी मेहनत और समर्पण लगता है। इसलिए मैं ऐसा ही रहूंगा। मैं खुद को जानता हूं। मैं तो धन्य हूं। धन्यवाद भगवान और धन्यवाद क्रिकेट।"