20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने शुरू की घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Oct 08, 2016

dead body on tree

dead body on tree

भदोही.
भदोही जनपद के सरोई इलाके में उस समय हड़कंप गया, जब स्थानीय लोगों ने एक पेड़ से लटका युवक का शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या कर पेड़ से शव लटकाने की आशंका जताई जा रही है।



जानकारी के अनुसार, भदोही कोतवाली इलाके के सरोई में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका शव मिला है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। युवक का शव लुंगी के सहारे पेड़ से लटका पाया गया है। शव के पैर जमीन से टच कर रहे थे और पेड़ पर कुछ निशान पाए गये है। जिससे आशंका जताई जा रही है की देर रात किसी ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है।



पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की स्तिथि देखकर पुलिस भी सभी बिन्दुओं पर जांचकर रही है। पुलिस ने आसपास के इलाके में कई लोगो से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद पता चल जायेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। बता दें कि सबसे पहले पुलिस युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।


ये भी पढ़ें

image