जानकारी के अनुसार, भदोही कोतवाली इलाके के सरोई में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका शव मिला है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। युवक का शव लुंगी के सहारे पेड़ से लटका पाया गया है। शव के पैर जमीन से टच कर रहे थे और पेड़ पर कुछ निशान पाए गये है। जिससे आशंका जताई जा रही है की देर रात किसी ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है।