काफी देर तक किशोर का पता नही चलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्रोइ में औराई-मिर्जापुर मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और गोताखोरों की मदद लिया। गोताखोरों की छह घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशन कक्षा नौ का छात्र बताया जा रहा है।