22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

Bangladesh Plane Crash : ‘धमाका, चीख मारते बच्चे और धुएं का गुबार’, चश्मदीद से सुनिए आंखों देखा हाल

हादसे के चश्मदीद माइलस्टोन स्कूल के शिक्षक मसूद तारिक ने बताया कि जब मैं अपने बच्चों को लेने गेट पर गया, तो मुझे पीछे से कुछ आता हुआ महसूस हुआ, फिर मैंने एक धमाका सुना। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे सिर्फ़ आग और धुआँ दिखाई दिया।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jul 21, 2025

बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को राजधानी ढाका के एक कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि यह घटना ढाका के उत्तरी इलाके उत्तरा में हुई। बयान में कहा गया, “बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। दुर्घटना के बाद के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आपातकालीन कर्मियों को एक इमारत में आग बुझाते, एक पीड़ित और संभावित पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को स्थानांतरित करते हुए देखा जा सकता है। हादसे के चश्मदीद माइलस्टोन स्कूल के शिक्षक मसूद तारिक ने बताया कि जब मैं अपने बच्चों को लेने गेट पर गया, तो मुझे पीछे से कुछ आता हुआ महसूस हुआ, फिर मैंने एक धमाका सुना। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे सिर्फ़ आग और धुआँ दिखाई दिया। फिर मैं अपने बच्चों को ऑटो रिक्शा पर ले गया और फिर से आग और धुआँ देखा, यहाँ कई अभिभावक और बच्चे थे।