देशवासियों के लिए राहत की खबर है। 1 अगस्त 2025 यानी आज से कॉमर्शियल एलपीसी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है.. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। कमर्शियल गैस सिलेंडरों की नई कीमत आधी रात (1 अगस्त) से लागू हो गई हैं। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में 1 अगस्त से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपए हो गई, जो पहले 1665.00 रुपए थी। ये लगातार दूसरा महीना है जब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की गई है.. हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब ये कि घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी पर किसी तरह का राहत नहीं है..