19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

100 करोड़ में बनवाई सड़क ! बीच सड़क ही छोड़ दिए पेड़ ! नीतीश बाबू गजब बा..! |Bihar Road Trees

Bihar Road Trees : सोशल मीडिया, पर इन दिनों एक सड़क जमकर वायरल हो रही है, वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ रही है और प्रतिक्रिया आना भी लाजमी है आखिर मुद्दा ही ऐसा है... आप भी देखिए क्या है पूरा मामला...

Google source verification

Bihar Road Trees : वाह ! नीतीश (CM Nitish Kumar) बाबू वाह ! सुशासन बाबू को ये क्या हो गया ? उनके राज्य में विकास तो हो रहा है पर ऐसा विकास (Nitish Kumar) देख आप सिर पीट लेंगे, या हाथ जोड़ कर कह देंगे… रहने दीजिए भईया आपसे नहीं हो पाएगा… सोशल मीडिया, पर इन दिनों एक सड़क जमकर वायरल हो रही है, वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ रही है और प्रतिक्रिया आना भी लाजमी है आखिर मुद्दा ही ऐसा है… दरअसल, बिहार (Bihar Road Trees) के जहानाबाद (Jehanabad road news) में करीब 100 करोड़ की लागत से बनाई गई रोड के बीच में दर्जनों पेड़ खड़े हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर लाइट भी नहीं लगी है, ताकि रात में लोग संभलकर चल सकें, लगभग 8 किमी लंबी इस सड़क के बीच में मौजूद ये पेड़ आने-जाने में परेशानी का कारण होने के साथ-साथ हादसों को भी दावत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का भी यही कहना है, जिस तरह से ये सड़क बनाई गई है, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामला पटना-गया रोड स्थित एरकी पवार ग्रिड के पास का है, जहां 100 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण किया गया, लेकिन सड़क का ये चौड़ीकरण खुलेआम हादसों को न्योता दे रहा है। बिहार सरकार सड़क निर्माण परियोजना के तहत पटना और गया के बीच सड़क चौड़ी होनी थी। वन विभाग और पथ निर्माण निगम के बीच तालमेल की कमी के कारण दोनों ओर रोड तो बन गई, लेकिन पेड़ नहीं काटे गए। वन विभाग से पेड़ों को हटाने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से निर्माण एजेंसी ने पेड़ों के बगल से सड़क बना डाली। ऐसे में ये सड़क हादसों को खुला न्यौता दे रही है, देखिए क्या है पूरा मामला… पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट