एक वायरल वीडियो ने एक नामी टेक कंपनी के सीईओ की निजी ज़िंदगी को सुर्खियों में ला दिया है।
मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स में गिलेट स्टेडियम में हुए एक Coldplay कॉन्सर्ट का है। यहां एक “किस कैम” पर कंपनी Astronomer के सीईओ एंडी बायरन को अपनी सीनियर कलीग, चीफ़ पब्लिक ऑफिसर क्रिस्टन कैबॉट के साथ देखा गया। कैमरा जब इन दोनों पर गया, तो दोनों की बॉडी लैंग्वेज ने सब कुछ कह दिया।
वीडियो में एंडी बायरन कैबॉट को बांहों में लिए बैठे दिखे। कैमरा ज़ूम होते ही, दोनों ने झेंपकर कैमरे से बचने की कोशिश की। बायरन नीचे झुक गए और कैबॉट ने अपना चेहरा घुमा लिया, जैसे पहचान छुपाना चाहती हों। Coldplay के सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी मंच से ये सब देखा और मज़ाक करते हुए कहा – “ओ देखो ये दो लोग… या तो अफेयर चल रहा है या फिर ये बहुत शर्मीले हैं।”
इस पल के बाद, दोनों के बगल में बैठी एक महिला की मुस्कान और उसके चेहरे पर हाथ रख लेने का अंदाज़, माहौल को और असहज बना गया। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गईं। कई यूज़र्स ने बायरन के शादीशुदा होने के बावजूद इस हरकत पर सवाल उठाए। एक कमेंट में लिखा गया – “इतनी पब्लिक जगह पर अपनी अफेयर पार्टनर को लाना, वो भी कैमरे के सामने, बहुत बेहूदगी है। बीवी के लिए बुरा लग रहा है।” एक और ने कहा – “इतनी भी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं कि जिस आदमी को तुम डेट कर रही हो, वो कैमरा आते ही खुद को छुपा ले?”
एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया – “अगर कुछ नहीं करते, तो शायद कोई ध्यान भी नहीं देता।”
इस पूरे मामले का असर बायरन की पर्सनल लाइफ पर साफ दिखाई दिया। उनकी पत्नी मेगन केरिगन ने अब फेसबुक से बायरन का सरनेम हटा दिया है, और बाद में अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया। बताया गया है कि मेगन, वॉर्सेस्टर की Bancroft School में Lower School और Hope Graham Program की असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
Page Six के मुताबिक, एंडी बायरन 2023 में कंपनी के सीईओ बने थे। क्रिस्टन कैबॉट को उन्होंने नवंबर 2024 में हायर किया था और अपनी एक अब-डिलीट की हुई LinkedIn पोस्ट में उन्हें “transformative” यानी बदलाव लाने वाला बताया था। अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो चुकी है – क्या ये अफेयर था? क्या इसकी पहले से भनक थी? और क्या ये रिश्ता बायरन की शादी को खत्म कर देगा?
इस घटना ने सिर्फ एक कॉर्पोरेट ऑफिस अफेयर को नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक छवि के युग में पर्सनल लाइफ के एक्सपोज़र को भी सामने रख दिया है।