28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान ने अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, मैच विनर को ही कर दिया बाहर

Pakistan T20 Squad Announce: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को बड़ा झटका दिया है। वर्ल्‍ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बाबर को बाहर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Dec 28, 2025

Pakistan T20 Squad Announce

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Pakistan T20 Squad Announce: T20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम इससे पहले श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। सबसे बड़ी और हैरान करने वाली बात यह है कि बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन वह पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। उस दौरान टीम को अमेरिका और भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से टीम और बाबर आजम की काफी आलोचना हुई थी।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका

बाबर आजम ही शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं। क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। 15 खिलाड़ियों की टीम में बिना डेब्यू किए विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मौका मिला है। नफे के साथ ऑलराउंडर शादाब खान और कप्तान सलमान अली आगा भी इस नई टीम में शामिल हैं।

7 फरवरी से शुरू होगा टी20 वर्ल्‍ड कप

बता दें कि पाकिस्तान इस टीम का इस्तेमाल 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग ग्रुप को फाइनल करने के लिए करेगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप बी में है और इवेंट के पहले राउंड में भारत, नामीबिया, नीदरलैंड और यूएसए के खिलाफ खेलेगा।

सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20, 7 जनवरी, दांबुला

दूसरा टी20, 9 जनवरी, दांबुला

तीसरा टी20I, 11 जनवरी, दांबुला

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्‍तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक।