लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सेना के शौर्य की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऐतिहासिक ऑपरेशन किया। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) को मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सरकार से पूछा कि बैसरन में आतंकी कैसे घुसे। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सबके सामने आनी चाहिए। विपक्ष की ओर से पहले वक्ता कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी की सच्चाई सदन में आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की और विदेश नीति की आनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने आज सदन में बहुत सी जानकारी दी है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे घुसे।