
नदबई.
12 साल से जिस महिला को बच्चा नहीं हुआ था, वह बच्चा पाने की कोशिश में एक अपराधी बन गई। पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद के थाना बटवा क्षेत्र से अपहृत एक साल की बच्ची ( kidnapping girl ) सहित आरोपित महिला को दस्तयाब कर लिया।
क्षेत्र के गांव उटारदा से दस्तयाब किया गया ( bharatpur news )
एसएचओ रामकिशन यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपित महिला पूजा उर्फ भारती पुत्री कांतीलाल तुलसीदास को क्षेत्र के गांव उटारदा से दस्तयाब किया गया। बाद में महिला की निशानदेही पर अपहृत एक साल की बच्ची को कब्जे में ले लिया। पुलिस ( bharatpur police ) की सूचना पर गुजरात पुलिस महिला व बच्ची को लेने रवाना हो गई।
लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी
अहमदाबाद थाना बटवा प्रभारी हसमुख सिसारा के अनुसार आरोपी महिला ने मंगलवार सुबह करीब चार बजे अपनी साथी महिला की एक वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया। बाद में नदबई क्षेत्र के गांव उटारदा स्थित अपने आरोपी महिला उटारदा के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप ( live in relationship ) में रहने लगी। मामले में बुधवार को अपहृत बच्ची की माता सद्भावना नगर थाना बटवा निवासी पवन बेन पत्नी मांगीलाल ने आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
19 Oct 2019 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
