
आदर्श सीएचसी पर रहेंगे 12 डॉक्टर, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल बनाया जाएगा। यहां विशेषज्ञों की नियुक्ति के बाद लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। हर सीएचसी पर 12 डॉक्टरों सहित कुल 35 का स्टाफ लगाया जाएगा। आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योजना के तहत इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से ग्रामीण एवं उपनगरीय क्षेत्रों में रोगियों को उपचारित करने के साथ-साथ जन समुदाय में रोगों को पहचानने व रोकथाम के लिए कार्य किया जाएगा। आदर्श सीएचसी पर ओपीडी व आइपीडी-जनरल मेडिसन, सर्जरी, स्त्रीरोग, शिशु रोग विशेषज्ञ, डेंटल एवं आयुष 24 घंटे, आपाताकालीन सेवाएं, 24 घंटे डिलेवरी सेवाएं, सप्ताह में एक बार नेत्र विशेषज्ञ से संबंधित सेवाएं, गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, निदान एवं उपचार, फिजियोथैरेपी/रिहेब्लिटेशन सेवाएं, बेहतर जीवन शैली के लिए परामर्श व 37 तरह की जांच होंगी।
एक सीएचसी पर ये रहेगा विशेषज्ञ व स्टाफ
जनरल सर्जन एक, फिजिशियन एक, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एक, शिशु रोग विशेषज्ञ एक, निश्चेतन एक, दंत रोग विशेषज्ञ एक, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पांच, मेडिकल ऑफिसर आयुष एक, स्टाफ नर्स 10, फार्मासिस्ट एक, फार्मासिस्ट आयुष एक, एएनएम एक, लैब टेक्निशियन दो, रेडियोग्राफर एक, आहार विशेषज्ञ एक, नेत्र सहायक एक, दंत चिकित्सा सहायक एक, कोल्ड चेन एंड वैक्सीन लॉजिस्टिक्स असिस्टेंट एक, ओटी टेक्निशयन एक, काउंसलर एक, अन्य एक सहित कुल 35 पद स्वीकृत किए गए हैं।
कहां कौनसी सीएचसी होगी आदर्श
बयाना के रूपवास खंड में बंशी पहाड़पुर, भरतपुर के सेवर में चिकसाना, डीग-कुम्हेर में कुम्हेर के कूम्हां (पैंघोर), कामां के नगर खंड में पहाड़ी, नदबई में रूपवास खंड में उच्चैन, नगर में सीकरी, वैर में भुसावर के वैर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सीएचसी का दर्जा दिया गया है।
इनका कहना है
-प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आदर्श सीएचसी की घोषणा की जा चुकी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्टाफ के प्रस्ताव भिजवाएं जा चुके है। क्या-क्या उपकरण चाहिए और क्या कार्य होने बाकी हैं। इसका विश्लेषण कर लिया है।
डॉ. मनीष चौधरी
सीएमएचओ
Published on:
03 Jan 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
