5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गई इम्तिहान की बारी…नकल व पेपर लीक रोकने पर रहेगा विशेष फोकस

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: जिला स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम, थानों के डबल लॉक में रहेंगे पेपर, 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी एवं दसवीं की सात मार्च से

2 min read
Google source verification
आ गई इम्तिहान की बारी...नकल व पेपर लीक रोकने पर रहेगा विशेष फोकस

आ गई इम्तिहान की बारी...नकल व पेपर लीक रोकने पर रहेगा विशेष फोकस

डीग. प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के अलावा पूर्व में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाएं फिर नहीं हों, इस पर विशेष फोकस रहेगा। इसके तहत फ्लाइंग के साथ फोटो वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जाएगी। परीक्षा की तैयारी व विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सभी निर्णय जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति करेगी। 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से चार अप्रेल तक होगी। दसवीं की परीक्षा सात मार्च से तीस मार्च तक होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थी भी तैयारी में जुटे हुए हैं।

मिला प्रशिक्षण, अब बनाएंगे नियंत्रण कक्ष -

परीक्षा समय सारिणी घोषित होने और जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक लेकर दिशा-निर्देश देने के अलावा जिले के प्रधानाचार्यों को दक्ष प्रशिक्षक का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब दोनों दक्ष प्रशिक्षक जिले में केन्द्राधीक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। परीक्षा में निगरानी के लिए बोर्ड स्तर से उडऩ दस्ते, पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स की टीम के अलावा जिला स्तरीय टीमें भी निरीक्षण करती रहेगी। इसी तरह जिला स्तर पर भी अलग से नियंत्रण कक्ष किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि से चार दिन पहले शुरू कर दिया जाएगा।

थानों में लॉक और सील्ड रहेंगे पेपर -

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्र पुलिस थानों में डबल लॉक में रखे जाएंगे। प्रश्न-पत्र आलमारियों को सील्ड रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से अलग से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

डीग!!...फैक्ट फाइल....................

-कक्षा - 10

-परीक्षा केंद्र - 90

-निजी परीक्षा केंद्र - 11

-पंजीकृत - 15416

............................................................

-कक्षा - 12

-परीक्षा केंद्र - 90

-निजी परीक्षा केंद्र - 11

-पंजीकृत - 10920

...............................................................

दो संवेदनशील परीक्षा केंद्र

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कौंरेर

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ

गोपनीयता और पारदर्शिता जरूरी................

बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी नहीं हो, इसके निर्देश दिए हैं। जिले में दूर-दराज क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर विशेष फोकस रहेगा। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, गोपनीयता एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा के समय चाक-चौबंद व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी।

-नीलकमल गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डीग