एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि शहर के गुलाल कुण्ड निवासी बिहारीलाल पुत्र स्व.किशोरी लाल कोली ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी। इसमें बताया कि जिला आरबीएम अस्पताल कार्यरत विशेषज्ञ सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता से परिवादी बिहारीलाल सरकारी अस्पताल में बवासीर का ऑपरेशन कराने के लिए मिला था। जिस पर चिकित्सक ने रिश्वत की मांग। परिवादी कि शिकायत पर एसीबी ने शुक्रवार को सत्यापन कराया, जिसमें 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। सत्यापन के दौरान चिकित्सक ने एक हजार रुपए ले लिए। शेष राशि शनिवार सुबह जिला अस्पताल में काउंटर के पास चिकित्सक डॉ.अनिल गुप्ता ने परिवादी से लेकर पेंट की जेब में रख लिए। एसीबी ने मौका देख डॉ.गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि पेंट से बरामद कर ली। कार्रवाई में एसीबी के रीडर विनोद कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, परसराम, सत्यपाल व विजय सिंह शामिल थे।
फर्जकारी मामले में आरोपी गिरफ्तार भरतपुर. मथुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जकारी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि सुभाषनगर थाना कोतवाली निवासी कश्मीरा पत्नी फूलसिंह कुम्हार ने गत 17 जून को गांव बछामदी थाना लखनपुर हाल रंजीतनगर निवासी जोगेन्द्र उर्फ जीगू पुत्र महाराजसिंह जाट के खिलाफ उसे दूसरे व्यक्ति की प्लॉट को धोखाधड़ी से अपना बताकर फर्ज एग्राीमेन्ट कर 4 लाख रुपए हड़प लेने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी जोगेन्द्र उर्फ जीगू पुत्र महाराजसिंह जाट निवासी बछामदी थाना लखनपुर हाल रंजीत नगर को गिरफ्तार किया है।