
35 कोरोना संक्रमित और निकले, पूर्व सैनिक की मौत
भरतपुर. जिले में सोमवार को 35 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। ऐसे में अब तक 2692 केस सामने आ चुके हैं। अच्छी खबर यह भी है कि जितने कोरोना संक्रमित प्रतिदिन निकल रहे हैं, उससे ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं। अब तक जहां 58 मरीजों की मौत हो चुकी है तो 2211 रिकवर भी हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि एक्टिव केस 423 हैं व कोविड केयर सेंटर में 36 व आरबीएम में 63 हैं। कामां में दो, नगर में तीन, नदबई में एक, रूपवास में एक, डीग में 13, कुम्हेर में तीन, सेवर में चार, मथुरा यूपी का एक, नमक कटरा का एक, केसर विहार कॉलोनी का एक, आईसीआईसीआई नई मंडी के दो, दही वाली गली का एक, शहर का एक केस कोरोना संक्रमित निकला है।
पूर्व सैनिक का परिजनों को नहीं मिला शव
कामां. कोरोना पीडि़त गांव नंदेरा बास निवासी एक पूर्व सैनिक की जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव पूर्व सैनिक की मौत होने की सूचना पर जयपुर पहुंचे। परिजनों की उपस्थिति में सोमवार को शव का अंतिम संस्कार जयपुर में ही कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर कामां कस्बा के रामजी गेट मोहल्ला निवासी एक वृद्ध की जयपुर में उपचार के दौरान शनिवार देर रात को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के 22 सदस्यों को चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम की ओर से क्वारंटीन कर दिया गया था। सोमवार को इस परिवार सहित संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कराई गई तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोनी ने बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार कामां ब्लॉक में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति कामां मंडी बाजार निवासी व दूसरा गांव नंदेरा बास से पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कामां कस्बा सहित अस्पताल कर्मियों व गांवों में भी सैंपलिंग कराई गई है।
Published on:
03 Aug 2020 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
